Saturday, August 17, 2019

महिलाऐं किसी भी सीजन में पहन सकती है ये 5 तरह के ब्लेजर्स



आपने अक्सर देखा होगा कि लोग सीजन के अनुसार कपडे खरीदते हैं जो कि सही भी हैं। लेकिन ब्लेजर एक ऐसी चीज है जिसे महिलाएं किसी भी सीजन में पहन सकती हैं। आप सोच रही होंगी कि ब्लेजर तो सिर्फ सर्दियों में पहना जाता हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं क्योंकि आजकल ब्लेजर मोटे-मोटे ओवरकोट नहीं बल्कि एक वर्सेटाइल आउटफिट के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। फैशन के इस ज़माने में ये ब्लेजर्स कई तरह के आने लगे हैं जिन्हें आप कई जगहों पर और किसी भी सीजन में पहन सकती है। तो आइये जानते हैं उन ब्लेजर्स के बारे में जो आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।
नेट ऐंड लेस ब्लेजर 
अगर आपने स्लीवलेस ड्रेस या ट्यूब टॉप पहना है और आप बाहर निकलने में कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो नेट और लेस से बना यह ब्लेजर आपके बड़े काम आ सकता है। इसे ड्रेस के ऊपर से पहन लें और आपकी टेंशन हो गई खत्म। साथ ही लेस से बने होने की वजह से इसका लुक भी बेहद अच्छा दिखता है।

डेनिम ब्लेजर
डेनिम एक ऐसा मटीरियल है जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ टीमअप कर पहन लें वह आप पर जंचेगा ही। डेनिम जैकेट के बाद अब बारी है डेनिम ब्लेजर की। ड्रेसेज से लेकर स्कर्ट्स, जींस और यहां तक की लेगिंग्स के साथ भी आप डेनिम ब्लेजर को टीमअप कर पहन सकती हैं। अगर पहली बार खरीदने जा रही हों तो क्लासिक प्लेन डेनिम ब्लेजर ही खरीदें ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने से बचें।

केप ब्लेजर 
यह एक तरह का फॉर्मल ब्लेजर है जिसे आप फॉर्मल पैंट्स और बटन डाउन शर्ट के अलावा ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्लेजर की खासियत यह है कि इसे पहनने पर ऐसा लगता है कि आपने ब्लेजर को पहना नहीं है बल्कि इसे यूं ही कंधे पर लपेट लिया है।

लेदर ब्लेजर
अगर आपके पास लेदर जैकेट है तो आपके पास एक लेदर ब्लेजर भी जरूर होना चाहिए। यह क्लासिक होने के साथ-साथ आपके आउटफिट और ओवरऑल लुक को अलग ही मुकाम पर ले जाता है। आप चाहें तो इन्हें जींस और बूट्स के साथ भी पहन सकती हैं या फिर क्यूट शॉर्ट ड्रेस और ऐंकल बूट्स के साथ टीमअप करके भी पहन सकती हैं। 

प्रिंटेड ब्लेजर 
जब बात गर्मी के मौसम की आती है तो उसमें कलरफुल, प्रिंटेड और फ्लोरल ब्लेजर्स की डिमांड बढ़ जाती है। वाइब्रेंट और रंग-बिरंगे होने की वजह से इस तरह के ब्लेजर्स आपके आउटफिट और पर्सनैलिटी में एक नया रंग ऐड कर देते हैं। आप चाहें तो इन्हें कैजुअल आउटिंग पर तो पहन ही सकती हैं। कभी-कभार ऑफिस में फॉर्मल वेअर के तौर पर भी यूज कर सकतीं हैं।

कॉलेज में दिखना है Stylish तो ये फैशन टिप्स करेंगी आपकी मदद


कॉलेज लाइफ हर किसी के लिए नयी होती हैं। अपनी स्कूल को छोड़कर कॉलेज की तरफ कदम बढ़ाते हैं। इस नयी लाइफ के साथ कुछ बदलाव आते भी हैं और कुछ लाने भी पड़ते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं कॉलेज में जाने के बाद लड़कियों के लिए जो कि कॉलेज में आकर्षक दिखना चाहती हैं और उन्हें अपने फैशन में बदलाव लाना होता हैं। अगर आप चाहती हैं कि कॉलेज में आपका लुक सबसे बेहतरीन हो तो पहले जान लें उन फैशन टिप्स के बारे में, जिससे कि आप आकर्षक दिख सकें।

* फिटिंग :

अधिकतर लड़कियां अपना फिगर को दिखाने के लिए सूट या अपनी कुर्ती को बहुत ज्यादा ही टाइट करवा लेती हैं। इस तरह के टाइट सूट से भले ही आपको एक परफेक्ट शेप मिल जाए, लेकिन आपको कॉलेज में पूरा दिन बैठने में और चलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा जबकि ढीला और लूज सूट भी आपके लुक को खराब कर देगा। इस कारण अपनी बॉडी के जैसे ही सूट को आपको पहनना चाहिए।

* फुटवेयर पर खास ध्यान :

आप चाहें कितना भी अच्छा ड्रेसअप करें लेकिन पैरों में अच्छा फुटवेयर नहीं पहना हो तो लुक बिगड़ सकता है। जहां हील्स हमेशा से ही लड़कियों की फर्स्ट चॉइस रही है वहीं फ्लैट फुटवेयर का क्रेज भी कम नहीं है। बेहतरीन लुक देने के साथ ये काफी कंफर्टेबल भी होते हैं।

ऐसे कपड़े पहनें जिनको ज्यादा देखभाल की आवश्यकता न हो :

कॉलेज में समय काफी कीमती होता है। अगर कपड़े को हाथ से धोने की ज़रूरत पड़े तो इसे ना पहनें। कपड़ों के प्रकार के अनुसार उनकी देखभाल करें क्योंकि अच्छे से इनकी धुलाई ना करने पर ये खराब भी हो सकते हैं। अगर इनपर इस्तरी (ironing) की आवश्यकता हो तो भी इनका ज्यादा इस्तेमाल ना करें।

* सनग्लास के साथ कूल लुक :

इतनी गर्मी में जहां सनग्लास आंखों को राहत देता है, वहीं स्टाइलिश और कूल लुक भी देता है। वैसे आप काला चश्मा पहन कर कॉलेज में फुल टशन दिखा सकती हैं। चाहें तो कलरफुल चश्मे भी ट्राई कर सकती हैं।

* हेयरस्टाइल :

कॉलेज में आपको हर रोज नए हेयर स्टाइल देखने को मिल जाएंगे, लेकिन सभी हेयर स्टाइल आप पर भी अच्छे लगे यह जरूरी नहीं है। हेयर स्टाइल काफी हद तक फेस की बनावट पर निर्भर करते हैं। कुर्ते का नेक बड़ा होने पर बालों को खुला रखा जा सकता है। साथ ही अगर आप दुपट्टा ले रही हैं तो बालों को टाय करें या ब्रेड बना सकती हैं।

Friday, August 16, 2019

पिता भी करोड़पति, ताऊ भी करोड़पति, फिर भी सिंपल रहना पसंद करती है इस अभिनेता की बेटी

Filmi Gossip : बॉलीवुड स्टार डाटर हमेशा सुर्खियों मे रहती है। फिर चाहे उन्होंने बॉलीवुड मे डेब्यू किया हो या ना किया हों। मशहूर स्टार डॉटर मे जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और सुहाना खान टॉप पर है। मगर बॉलीवुड की एक और स्टार किड्स इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
हम बात कर रहें है शनाया कपूर की जो बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी है। संजय के बड़े भाई अनिल और बोनी कपूर है। शनाया कपूर की बाकी स्टार डॉटर से तुलना करके देखें तो पता चलता है कि वह कितनी सिंपल रहना पसंद करती है। पिता और ताऊ के पास करोड़ों की दौलत होने के बावजूद शनाया आम लड़की की तरह नजर आती है।
लेकिन इतना तो तय है कि शनाया कपूर भी अपने भाई बहन जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर की तरह बॉलीवुड मे ही करियर बनाएगी। जिसके लिए वह आएं दिन डांस क्लास और एक्टिंग क्लास भी ले रही है। अभी कुछ दिन से शनाया को रोज अलग-अलग ऑउटफिट मे डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया जा रहा है।

जैसा कि आप खुद तस्वीरों मे देख सकते हों शनाया कपूर सभी तस्वीरों मे बहुत ही साधारण लुक और सीदे साधे कपड़ों मे दिख रही है। शनाया को सिंपल रहना ज्यादा पसंद है बस एक यही चीज है जो शनाया कपूर को बाकी स्टार डॉटर से अलग बनाती है। इसलिए तो लाखों लोगों के बीच वह अभी से पॉपुलर हो चुकी है। वह बॉलीवुड मे आने से पहले ही एक मशहूर स्टार बन चुकी है।

Thursday, August 15, 2019

सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान को दिया सबसे मेह्गा गिफ्ट।

सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान को बेहद प्यार करते हैं। उसके लिए सलमान खान कुछ भी कर सकते हैं। बीते साल ही सलमान खान ने अपनी बहन को रक्षाबंधन पर 3‍.5 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम गिफ्ट की थी। सोहेल खान ने भी उसी साल अपनी बहन को ब्रांड न्यू फेरारी गिफ्ट की थी, जिसकी किमत भी 3.5 करोड़ थी।

छोटे नवाब तैमूर की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी सारा अली खान, यह है वजह!


रक्षाबंधन का त्योहार आते ही, भाई-बहनों के दिलों में उमंगे उमड़ने लगती हैं। बॉलीवुड कलाकार भी इससे अलग नहीं हैं। इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स भी खूब धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई भाई-बहन है जिनका रिश्ता बेहद ही प्यारा है। पिछले साल सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान को राखी बांधते हुए सारा अली खान की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी।

हालांकि इस बात सारा अली खान अपने छोटे क्यूट भाई तैमूर अली खान को राखी नहीं बांध पाएंगी। इसके पीछे की वजह यह है कि सारा और तैमूर इस वक्त अलग-अलग देशों में है।

सारा अली खान इन दिनों बैंकॉक में वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 की शूटिठग कर रही हैं तो वहीं तैमूर अली खान अपनी मां करीना कपूर के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में दोनों भाई-बहन एक दूसरे से काफी दूर है। इसलिए शायद इस बार सारा तैमूर को राखी बांध ना पाए।
रक्षाबंधन के मौके पर अलग-अलग देशों में होने की वजह से भले ही सारा अली खान अपने नन्हे से भाई तैमूर अली खान की कलाई पर राखी न बांध पाए लेकिन ऐसा हो सकता है कि वह वक्त निकालकर छोटे नवाब के लिए राखी भेज दें।


Box Office पर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस की शुरुआत कैसी रही?

15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस 'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' में मुकाबला है। बॉलीवुड को दोनों ही फिल्म से उम्मीद है और माना जा रहा है कि दोनों फिल्म का कुल बिजनेस 50 करोड़ रुपये रह सकता है।
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इस खास दिन पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म आमने-सामने हैं। 
 
जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म का ट्रेलर भी पसंद किया गया था जिसके आधार पर माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। 
 
हालांकि एडवांस बुकिंग में मिशन मंगल ने बाटला हाउस पर बढ़त बना ली थी और इस वजह से पहले दिन के कलेक्शन में बाटला हाउस पीछे रहेगी। लेकिन बावजूद इसके फिल्म के कलेक्शन बेहतर रहेंगे। 
 
फिल्म को मल्टीप्लेक्स में भी दर्शक मिले हैं और सिंगल स्क्रीन में भी फिल्म ने अच्छी शुरुआत ली है। हालांकि मिशन मंगल ने अच्छी खासी बढ़त बना रखी है। 
 
बाटला हाउस का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। यदि रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ती है तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Friday, July 26, 2019

डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है

डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…